अनुपमा में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा चल रहा है

एक तरफ आध्या श्रुति से अनुज की शादी करवाना चाहती है

वहीं दूसरी तरफ अनुज अभी भी अनुपमा को चाहता है

अनुपमा की मुलाकात अनुज कपाड़िया से हो गई है

वहीं अनुज की मंगेतर श्रुति के सामने अनुज का झूठ आ जाएगा

दरअसल, अमेरिका आने के बाद अनुज की सगाई श्रुति से हो गई थी

अब जब अनुज को अनुपमा के बारे में पता चला तो वो श्रुति से झूठ बोलकर अनुपमा से मिलने आता है

हालांकि, अनुपमा ने अनुज से साफ कह दिया है कि वो अब रिश्ता दोबारा नहीं चाहती है

बता दें कि फैंस अनुज और अनुपमा की इस मुलाकात काफी इंतजार कर रहे थे

फैंस अनुज और अनुपमा का रीयूनियन चाहते हैं