मदालसा शर्मा को अनुपमा में काव्या का रोल कर के खूब फेम मिला

मदालसा पॉपुलर एक्टर मिथुन चक्रवर्ती की बहू भी हैं

और उनके साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं

हाल ही में मिथुन चक्रवर्ती को हॉस्पिटल के बाहर देखा गया था

जहां कहा गया था कि मिथुन को छाती में दर्द होने के कारण वहां लाया गया

इन खबरों को मदालसा ने झूठ कहा है

टेली चक्कर से उन्होंने कहा है कि वे बिलकुल ठीक हैं

उन्होंने ये भी कहा कि वे अपने रूटीन चेकअप के लिए हॉस्पिटल गए थे

मदालसा ने गुस्सा करते हुए ये भी कहा कि ये गलत खबरें कौन फैला रहा है

मदालसा के मुताबिक मिथुन बिलकुल ठीक हैं