रुपाली गांगुली को जब लोग कहने लगे थे-अब तू आंटी हो गई है, स्लाइड्स के जरिए जानें वजह

रुपाली गांगुली बेशक अब बड़ी स्टार हैं, लेकिन एक दौर में उन्हें काफी ताने सुनने पड़े थे

कई साल पहले रुपाली को थायरॉइड हुआ था

थायरॉइड की वजह से रुपाली कंसीव नहीं कर पा रही थीं

हालांकि कुछ चमत्कार हुआ और रुपाली गांगुली मां बनीं

बेटे को जन्म देने के बाद रुपाली का वेट काफी बढ़ गया था

रुपाली का वजन 83 किलो हो गया था, जिसकी वजह से उन्हें ताने सुनने को मिलते थे

रुपाली की एक फ्रेंड ने उन्हें कहा था- अरे तू तो आंटी बन गई

रुपाली कहती हैं कि इस तरह की बातें मेंटली काफी इफेक्ट करती हैं

रुपाली ने कहा कि किसी को हक नहीं कि वो किसी को आंटी और मोटी कहे