पूजा बनर्जी देवों के देव महादेव में पार्वती बन घर-घर में पॉपुलर हुईं

पूजा को ये पॉपुलैरिटी आसानी से नहीं मिली, उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा

दरअसल पूजा प्यार की खातिर महज 15 की उम्र में घर से भाग गई थीं

पूजा के ऐसे कदम उठाने की वजह से उनके पिता को काफी जिल्लत का सामना करना पड़ा

हालांकि पूजा का ये प्यार भी पूरा ना हो सका और उनका ब्रेकअप हो गया

ब्रेकअप के बाद भी पूजा ने जो गलती की थी उसकी वजह से घर वापस ना जा सकीं

पूजा ने ठान लिया कि वो खूब मेहनत करेंगी और नाम कमाएंगी

पूजा के पास कई बार खाना खाने के लिए पैसे भी नहीं होते थे

लेकिन वो इस बात को अपने घर वालों से नहीं कहती थीं

पूजा ने जब स्टारडम हासिल किया तो अपने घर गईं और अपने पिता को गर्व महसूस करवाया