चीनी उर्फ सीरत कपूर की एक्टिंग से तो हर कोई वाकिफ है, स्लाइड्स के जरिए जानें एक्ट्रेस की एजुकेशन



सीरत कपूर का जन्म 19 अक्टूबर को चंडीगढ़ में हुआ था



एक्टिंग करियर की वजह से सीरत अब मुंबई में रहती हैं



सीरत ने महज 5 साल की उम्र से एक्टिंग करना शुरू कर दिया था



सीरत ने अपनी दसवीं की पढ़ाई पंचकुला के हंसराज पब्लिक स्कूल से की



12वीं में सीरत के 90 पर्सेंट मार्क्स आए थे



सीरत का ड्रीम कॉलेज Mithibai College था, ऐसे में सिर्फ उन्होंने इसी कॉलेज का फॉर्म भरा



सीरत को इस कॉलेज में एडमिशन भी मिल गया



इस कॉलेज में जाकर सीरत ने मीठी बाई ड्रामा टीम ज्वॉइन किया



ग्रेजुएशन के बाद सीरज के पिता ने उन्हें ऑडिशन देने के लिए कहा