मुस्कान बामने को अनुपमा में काम करके काफी फेम मिला

उनके किरदार पाखी पर भी लोगों ने खूब प्यार बरसाया

पर अब पाखी यानि मुस्कान ने सीरियल छोड़ दिया है

उसकी वजह है सीरियल में आया हुआ 5 साल का लीप

टेलीचक्कर के मुताबिक मुस्कान लीप के बाद शो का हिस्सा नहीं बनना चाहती थीं

वे 5 साल के लीप के बाद टीवी पर मां नहीं बनना चाहतीं

सीरियल छोड़ने की जानकरी मुस्कान सोशल मीडिया पर भी दे चुकी हैं

मुस्कान की इस पोस्ट पर फैंस काफी इमोशनल हुए

पोस्ट में उन्होंने लोगों से आगे के सफर के लिए आशीर्वाद भी मांगा है

वहीं सीरियल के तोषु ने भी पाखी के लिए सोशल मीडिया पर एक बड़ा मैसेज शेयर किया