जिसमें एक्टर ने अपने लग्जरी स्नीकर्स के कलेक्शन के बारे में बात की
दरअसल हर्ष वर्धन कपूर ने हाल ही में 1985 जॉर्डन 1 के शूज खरीदे हैं, जिसे वीडियो में वो अनबॉक्स करते दिखें
उनका ये शूज काफी लंबे इंतजार के बाद उनके पास पहुंचा है
वीडियो में हर्ष वर्धन ने ये भी बताया कि उन्हें लग्जरी शूज का शौक है और उनके पास इसका बड़ा कलेक्शन है
उनके इस वीडियो को उनके फैंस ने काफी लाइक किया जबकि कुछ हेटर्स ने ट्रोल करना शुरु कर दिया
एक यूजर ने कमेंट कर हर्ष वर्धन से पूछा कि उनके इस एक्सपेंसिव और लग्जरी शूज का बिल कौन भरता है
उनके पिता अनिल कपूर या जीजा आनंद आहूजा.इसपर हर्ष वर्धन ने काफी करारा जवाब दिया
एक्टर ने कहा-दोनों में से कोई भी नहीं.मैं दुबई की एक खूबसूरत हसीना के साथ रिलेशनशिप में हूं