शर्लिन चोपड़ा इन दिनों पौरषपुर 2 वेब सीरीज को लेकर चर्चा में हैं

हाल ही में शर्लिन चोपड़ा ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं

शर्लिन से डायरेक्टर्स पूछते थे कि क्या उन्होंने ब्रेस्ट सर्जरी करवाई है

शर्लिन ने डायरेक्टर को बोला कि हां मैंने सर्जरी कराई है

शर्लिन से डायरेक्टर्स पूछते कि क्या वो इसे छू सकते हैं,कप साइज क्या है?

शर्लिन ने डायरेक्टर से पूछा कि क्या तुम शादीशुदा हो

डायरेक्टर ने कहा-हां, तो शर्लिन बोलीं-फिर तो महिला की शारीरिक रचना के बारे में पता होगा

निर्देशक ने कहा-हां, लेकिन अपनी पत्नी से मैं ज्यादा बात नहीं करता

मालूम हो 2021 में शर्लिन की एक किडनी खराब हो गई थी

इस दौरान शर्लिन के परिवार में से कोई भी उन्हें स्पोर्ट करने नहीं आया