सनी लियोनी का रियल नेम करणजीत कौर वोहरा है

सनी ने फैमिली के खिलाफ जाकर एडल्ड फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था

सनी का ये फैसला उनकी मां को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया था

सनी की मां ने इसके बाद शराब पीना शुरू कर दिया था

2008 में सनी लियोनी की मां की मौत हो गई थी

उस वक्त सनी ने ना तो बिग बॉस 5 किया था और ना इंडिया में आई थीं

सनी ने कहा कि मैं अपनी मां के लिए परेशानी बन चुकी थी

सनी ने कहा कि मैं क्या करती थी इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता था

सनी लियोनी के नाम से भी उनकी मां को नफरत हो गई थी

क्योंकि सनी ने अपने भाई का नाम चुना था