क्यों इस शख्स ने काटा अपनी मां का सर ?



अमेरिका के न्यू जर्सी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है



शख्स ने पहले अपनी मां का सर काटकर अलग कर दिया फिर खुद ही पुलिस बुलाई



46 वर्षीय इस शख्स का नाम जेफरी सर्जेंट है



सर्जेंट ने अपनी 76 वर्षीय मां को मौत के घाट उतारकर पुलिस को खुद फोन किया



शुक्रवार को करीबन 4:30 बजे कॉल आने के बाद पुलिस हरकत में आ गई



पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा की सर्जेंट अपनी मां की लाश पर निर्वस्त्र लेटा हुआ है



मां की लाश खून में सनी थी और सर लाश से कुछ दूरी पर पड़ा था



उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया और पूछताछ शुरू कर दी



पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया की सर्जेंट मानसिक रूप से बीमार था



पिछले कई दिनों से वो मायोपिया डिसऑर्डर से जूझ रहा था