नेपाल में पिछले एक दशक में मुसलमानों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है



2021 की जनगणना के मुताबिक, नेपाल में मुसलमानों की कुल 12 लाख 53 हजार आबादी रहती है



2011 में नेपाल में मुसलमानों की संख्या कुल आबादी का 4.4 प्रतिशत थी. इस हिसाब से 10 साल में 0.69 प्रतिशत मुसलमान बढ़ गए



द गार्जियन की रिपोर्ट में कहा गया कि 2030 तक नेपाल में मुसलमानों की जनसंख्या 17 लाख 5 हजार हो जाएगी



2021 की जनगणना के हिसाब से अभी नेपाल में 14 लाख 83 हजार 60 मुसलमान रहते हैं, जो कुल आबादी का 5.09 प्रतिशत है



हिन्दुओं की बात करें तो 2011 में नेपाल में 81.3 प्रतिशत हिंदू थे, जिसमें 0.11 प्रतिशत की कमी आई है



2021 की जनगणना के मुताबिक, नेपाल में अभी 2 करोड़ 36 लाख 77 हजार 744 लोग हिंदू धर्म को मानते हैं



नेपाल में दूसरा सबसे बड़ा धर्म बौद्ध है. वर्तमान में इनकी आबादी 23 लाख 94 हजार 549 है



2011 की तुलना में बौद्ध लोगों की संख्या में 0.79 प्रतिशत की कमी आई है



10 साल में नेपाल में ईसाईयों की संख्या 0.36 फीसदी बढ़ी है. अभी यहां 5 लाख 12 हजार 313 क्रिश्चन रहते हैं