अल्लाह के कुल कितने नाम हैं



मुस्लिम समुदाय के खुदा को अल्लाह के नाम से जाना जाता है



अल्लाह शब्द अल और इल्लाह शब्दों को जोड़कर बना है



अल्लाह एक अरबी शब्द है जो दिव्य शक्ती को समर्पित है



इस्लाम धर्म में अल्लाह को और भी कई नामों से जानते हैं



इस्लाम के जानकारों के मुताबिक अल्लाह के कुल 99 नाम हैं



कुरान में कहा गया है की अल्लाह को उनके नामों से ही बुलाया जाए



हदीस में लिखा है कि अल्लाह का नाम लेने से जन्नत नसीब होता है



अल्लाह के सारे 99 नाम को अल्लाह के गुणो के नाम पर रखा गया है



अर-रहमान का मतलब बहुत दयालु और अस-सलाम का मतलब शांती है