आलिया भट्ट को हाल ही में नेशनल अवॉर्ड मिला है

ऐसे में आलिया इन दिनों खुशी के मारे सातवें आसमान पर हैं

हालांकि इस बिग डे पर हर किसी की नजर आलिया के आउटफिट पर टिकी रही

क्योंकि आलिया नेशनल अवॉर्ड लेने अपनी शादी की साड़ी पहनकर पहुंची थीं

अब आलिया ने साड़ी रिपीट करने की वजह का खुलासा किया है

एक्ट्रेस ने कहा-एक स्पेशनल डे स्पेशल आउटफिट की मांग करता है

आलिया ने कहा- कभी-कभी वो आउटफिट पहले से ही मौजूद होता है

आलिया के अनुसार जो एक बार स्पेशल होता है, वो बार-बार स्पेशल हो सकता है

आलिया ने पोस्ट में आगे लिखा-रीवियर, रीयूज, रिपीट

सोशल मीडिया पर हर कोई आलिया की सोच की तारीफ कर रहा है