आज शैंपेन (champagne) पार्टियों का एक अहम हिस्सा है

इसे कई लोग शराब की एक अलग वैरायटी समझते है

मगर यह एक तरह की वाइन ही होती है

शैंपेन की बोटल में स्पार्कल वाइन रखी जाती है

Champagne असल में एक शहर का नाम है

शैंपेन फ्रांस में एक क्षेत्र है

शैंपेन वाइन क्षेत्र फ्रांस के उत्तर-पूर्व में स्थित है

केवल फ्रांस में बनने वाली स्पार्कल वाइन को शैंपेन कहा जाता है

बाकी देशों में बनी स्पार्कल वाइन को अलग नाम दिया जाता है