आपने शराब की कई वैरायटी के नाम सुने होंगे

जैसे वाइन, व्हिस्की, ब्रांडी वोडका आदि

लेकिन क्या आप इन वैरायटी में अंतर जानते हैं?

आज जानते हैं कि जिन, व्हिस्की और स्कॉच में क्या फर्क होता है

जिन किसी भी ग्रेन से बन सकता है

जिन में 35 से 55 फीसदी तक अल्कोहल होता है

व्हिस्की बनाने में गेंहू और जौ जैसे अनाज का उपयोग होता है

व्हिस्की में अल्कोहल की मात्रा करीब 30 से 65 प्रतिशत तक होती है

स्कॉच एक तरह की व्हिस्की ही होती है

स्कॉच उन व्हिस्की को कहा जाता है, जिन्हें स्कॉटलैंड में बनाया जाता है