आम को फलों का राजा कहा जाता है

गर्मियों के टाइम पर तो आम की मांग काफी बढ़ जाती है

भारत में इसकी कई वैरायटी मिलती हैं

इनमें हापुस, अल्फांसो, लंगड़ा, दशहरी आदि शामिल हैं

लेकिन क्या आपको सबसे महंगे आम का नाम पता है

दुनिया का सबसे महंगा आम मियाज़ाकी है

आम की ये प्रजाति जापान में पाई जाती है

मियाज़ाकी आम 2.75 लाख प्रति किलो के भाव में बिकता है

इस आम का रंग बैंगनी होता है

सेहत के लिए भी ये आम वरदान है