सरकार ने वर्ष 2019 में किसानों के लिए PM Kisan Yojana शुरू की थी

PM Kisan Yojana में किसानों को सालाना 6,000 रुपये का लाभ मिलता है

आज 28 फरवरी को किसानों को 16वीं किस्त मिल चुकी है

इसका लाभ पाने के लिए किसानों को कहीं जाने की जरूरत नहीं होती है

सरकार DBT के जरिये किसानों के बैंक अकाउंट में यह राशि जमा कर देती है

किसानों के अकाउंट में 6,000 रुपये किस्तों में दिए जाते हैं

सरकार ने पीएम किसान योजना में EKyc अनिवार्य कर दिया है

बिना EKyc के किसानों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा

किसान आसानी से OTP के जरिये ऑनलाइन EKyc करवा सकते हैं

इसके बाद आपको EKyc का स्टेट्स शो हो जाएगा