कई लोग अपने घर के बगीचे या बालकनी में होम गार्डनिंग करना पसंद करते हैं

जैसे हरी मिर्च, सब्जी आदि ये आसानी से उगते भी हैं

ऐसे में अपने गार्डन में इलायची का पौधा भी उगा सकते हैं

यहां जानें आसान तरीके कि घर पर कैसे उगा सकते हैं इलायची?

इसके लिए मार्केट से इलायची का बीज खरीदकर लाएं

उसे एक चम्मच पानी में सोक होने के लिए रखें

गमले में लाल और काली मिट्टी मिक्स कर दें

इसके अलावा गोबर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं

अच्छे से मिक्स करने के दौरान ध्यान रखें कि मिट्टी साफ हो उसमें कीड़े-मकोड़े ना हों

मिट्टी में पानी का छिड़काव करें और फिर बीज को डाल दें