भारत पूरी दुनिया में चीनी का उत्पादन करने वाला दूसरा सबसे बड़ा देश है

गन्ना किसानों के लिए एक मुख्य नकदी फसल है जिससे चीनी बनती हैं

अगर आप भी गन्ने की खेती से कमाना चाहते हैं ज्यादा पैसा, तो जानिए इसे बोने का सही तरीका

बीज बोने का सही समय फरवरी से मार्च और सितंबर से अक्टूबर तक होता है

करीब 35 से 45 क्विंटल बीज प्रति एकड़ बिजाई के लिए इस्तेमाल करें

बीज बोने से पहले उसे कार्बेंडाजिम के घोल में डुबोकर ट्रीट करें

बीज बोने के 10 दिन बाद 2-3 बार गुड़ाई करनी चाहिए

गन्ने की अधिक पैदावार के लिए पहली सिंचाई बिजाई के 6 हफ्ते बाद करें

खरपतवार से रोकथाम के लिए एट्राजीन का छिड़काव करें

गन्ने को गिरने से बचाने के लिए उसकी बंधाई जरूर करें