कीवी को स्वास्थ्य के लिए लाभदायक फल माना जाता है

इसमें विटामिन सी, फाइबर, सोडियम, पोटैशियम मौजूद होता है

कीवी की खेती से किसान लाखों में कमाई कर सकते हैं

इसकी खेती के लिए जनवरी और फरवरी का महीना सबसे अच्छा होता है

कीवी का एक पौधा तैयार होने में 4-5 साल लगता है

एक पेड़ औसतन 40-100 किलोग्राम फल देता है

एक हेक्टेयर खेती मे हर साल 10 से 15 लाख कमाई हो सकती है

एक किलो बेहतरीन कीवी की कीमत करीब 200 रुपये तक होती है

बी ग्रेड 150 रुपये किलो

और सी ग्रेड 60 रुपये किलो बिकता है