मशरूम की खेती के लिए, मिट्टी की ज़रूरत नहीं होती

एक किलो मशरूम उगाने में 25 से 30 रुपये की लागत आ सकती है

मशरूम उगाने में गेहूं या धान की भूसी का इस्तेमाल होता है

इसमे कुछ केमिकल्स को मिलाकर खाद तैयार किया जाता है

भूसी में अमोनियम नाइट्रेट कैल्शियम का इस्तेमाल किया जाता है

खाद तैयार होने के बाद, किसी सख्त जगह पर 6-8 इंच मोटी परत बिछाते है

फिर मशरूम के बीज लगाए जाते हैं

इसके बाद तैयार किए गए कंपोस्ट से ढक दिया जाता है

मशरूम का उत्पादन 25 से 30 दिन के अंदर शुरू हो जाता है

कीमत लगभग 250 से 300 रुपये किलो तक होती है, दस गुना तक मुनाफा होता है