काली मिर्च का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य केरल को माना जाता है

यहां उत्पादन का लगभग 50 प्रतिशत हिस्सा होता है

इसके बाद कर्नाटक और तमिलनाडु नंबर आता है

काली मिर्च त्रावणकोर और मालाबार के जंगलों उगाए जाते हैं

इसे अलग-अलग जगह अलग-अलग नाम से जाना जाता है

इसे बंगाल में कालो मिर्च और गोल मिर्च कहते हैं

तमिल में इसे मिलागु और उड़िया में कालामारी कहते हैं

भारत में काली मिर्च की कीमत अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होती हैं

कर्नाटक में काली मिर्च की औसत कीमत 51,149.75 रुपये प्रति क्विंटल है

केरल में काली मिर्च की औसत कीमत 52,666.67 रुपये प्रति क्विंटल है