घर में कैसे उगा सकते हैं केसर?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

केसर को दुनिया के सबसे महंगे मसाले का खिताब हासिल है

Image Source: pexels

बाजार में मिलने वाला केसर बेहद महंगा होता है

Image Source: pexels

ऐसे में घर पर केसर उगाना बेहद फायदेमंद है

Image Source: pexels

आइए जानते है कि कैसे आप भी अपने घर में केसर उगा सकते हैं

Image Source: pexels

केसर को कंदों के जरिए उगाया जाता है. इसलिए अच्छी क्वालिटी के कंद चुनें

Image Source: pexels

इन्हें करीब आठ से तेरह सेंटीमीटर गहरे मिट्टी के गड्ढे में लगा दें. साथ ही 10 सेंटीमीटर की दूरी का भी ख्याल रखें

Image Source: pexels

इसे धूप वाली जगह पर लगाएं, जहां रोज़ाना 5-6 घंटे धूप आती हो

Image Source: pexels

इसमें अधिक पानी न डालें, ध्यान रखें कि केवल मिट्टी में नमी बनी रहे

Image Source: pexels

केसर के फूल अक्टूबर-नवंबर के बीच खिलते हैं जिनकी कटाई का सही समय सुबह का वक्त होता है

Image Source: pexels

इसके बाद फूलों को धूप में सुखा लें और एयरटाइट कंटेनर में किसी ठंडी, सूखी जगह पर स्टोर कर लें

Image Source: pexels