गुलाब तो हर किसी को पसंद होता है चाहे वो घर की खूबसूरती बढ़ाने के लिए हो या कोई और वजह, गुलाब के शौकीन अलग-अलग रूप से इसका इस्तेमाल करते हैं
गुलाब के शौकीन लोग अपने घरों को सजाने के लिए लोग इसे गमले में उगाना चाहते हैं तो आइए जानते कि इसे गमले मे उगाने के क्या तारीकें हैं
सभी गुलाब गमले में उगाने योग्य नहीं होते इसके लिए खास किस्म के गुलाब का चयन करें जैसे घनी झाड़ीनुमा गुलाब की किस्म वाले गुलाब
इसे उगाने के लिए आवश्यक है पर्याप्त मात्रा में धूप, अच्छी मिट्टी, पानी और एक बड़ा गमला जिसकी जल निकासी अच्छी हो जिसकी मदद से गुलाब को स्वस्थ और खुशहाल रखा जा सकता है
गुलाब के रोपण से पहले उसे भरपूर मात्रा में पानी दें, एक स्वस्थ पौधा उगाने के लिए मिट्टी और खाद को अच्छे से मिलाकर गमला में भरें
पौधा का जड़ कम से कम 2 इंच मिट्टी में होना चाहिए ताकि उसका विकास अच्छी तरह हो सके, वहीं समय-समय पर इसका देखभाल करना जरूरी है गुलाब को दिन में 6-7 घंटे अच्छी धूप मिलनी चाहिए
इसी के साथ समय-समय पर पौधे में खाद का छिड़काव करें साथ ही उसकी जड़ों में नमी बनाएं रखें
अगर गुलाब या उसका पत्ता सुख जाए तो इसे काट कर हटाते रहें क्योंकि सूखे हुए गुलाबों में फफूंदी लगने का खतरा रहता है
सही खाद और देखभाल व इन उपायों का इस्तेमाल कर के आप भी आसानी से गमले में गुलाब उग सकते हैं