गमले में कैसे उगा सकते हैं लौंग?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: Freepik

लौंग ऐसा मसाला जिसका इस्तेमाल लगभग हर घर में होता है

Image Source: Freepik

ये भोजन का स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है

Image Source: Freepik

आइए जानते हैं गमले में लौंग उगाने का आसान तरीका क्या है

Image Source: Freepik

4-5 लौंग को एक दिन पहले पानी में भिगोकर छोड़ दें

Image Source: Freepik

अब एक गमला में खाद और मिट्टी मिक्स कर थोड़ा पानी डाल दें

Image Source: Freepik

इसके बाद भीगे हुए लौंग को 1-2 इंच की गहराई में रोप दें

Image Source: Freepik

फिर गमले को ऐसी जगह रखें जहां अच्छी तरह धूप हो

Image Source: Freepik

समय-समय पर खाद और पानी डालते रहें साथ ही छंटनी करते रहें

Image Source: Freepik

धीरे-धीरे 5-6 महीने में पौधा बढ़ेगा और फूल निकलने लगेगा

Image Source: Freepik