पशुओं के पेट में कीड़ों का पड़ना एक सामान्य बीमारी है

लेकिन अगर इसका इलाज समय पर नहीं किया जाए तो ये काफी गंभीर साबित हो सकता है

इससे पशुओं के स्वास्थ्य पर काफी गहरा असर पडता है

इस दौरान पशु में खून की कमी होने लगती है और साथ ही पशु दूध भी कम देने लगते हैं

लेकिन क्या आप जानते हैं कि पेट के कीड़ों से पशुओं को कैसे बचाएं?

आइए जानते हैं कि पेट के कीड़ों से पशुओं को कैसे बचाएं

इसके लिए हर तीन महीने में  पशुओं को डीवेरमैक्स की दवा दें

पशुओं को दवा देने से पहले उनके गोबर का जांच करा लें

पशुओं का वैक्सीनेशन करने से पहले कीड़ों की दवाई जरूर दें

पशुओं को हमेशा शुद्ध चारा खिलाना चाहिए.