गर्मी के कारण केले की फसल पर बुरा असर पड़ता है

जिससे केले की पैदावार कम हो जाती है

ऐसे में केले की फसल को गर्मी से बचाना बहुत जरूरी है

आइए जानते हैं केले की फसल को गर्मी से कैसे बचा सकते हैं

गर्मियों में केले की फसल को लू से बचाने के लिए नेट का इस्तेमाल करें

इसके लिए बगीचे के किनारों पर ग्रीन शेड नेट लगाएं

लू को रोकने के लिए गजराज घास लगाएं, इस घास से वातावरण ठंडा रहेगा

गर्मियों से केले के गुच्छे को बचाने के लिए केलों के सुखी पत्तियों से ढ़कें

इसके अलावा गर्मियों में केले के पौधों में नमी बनाएं रखना भी बहुत जरूरी है

इसके लिए हफ्ते में एक बार सिंचाई जरूर करें.