आज के समय में चाय से ज्यादा कॉफी को पसंद किया जा रहा है

कॉफी पीने वालों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है

आज हम सभी कॉफी के शौकीन लोगों के लिए एक खुशखबरी लाए हैं

अब आप अपनी कॉफी को अपने घर पर ही उगा सकते हैं

आइए आज हम आपको कॉफी को घर में उगाने का तरीका बताते हैं

कॉफी उगाने के लिए सबसे अच्छा समय फरवरी या मार्च का महीना होता है

इसके लिए आप सबसे पहले मिट्टी से भरा एक गमला या फिर ग्रो बैग ले लें

इसमें अब आप कुछ गहराई तक कॉफी के बीज डाले और मिट्टी पर पानी डाल दें

रोजाना इसकी देखभाल करें एक, दो महीने में इसके बीज अंकुरित हो जाते हैं

इसके फल को आने में 3 साल का समय लगता है, जिसके बाद आप इसका यूज कर सकते हैं