आपने बड़े-बड़े शराबी इंसान के बारे मे सुना होगा

लेकिन क्या आपने कभी फसलों के बारे मे सुना है कि वह शराब पीते है

शायद नहीं सुना होगा आज आपको ऐसे जगह के बारे बताएंगे

जहां फसलों को शराब पिलाई जाती है, जानें क्या है वजह

मध्य प्रदेश में नर्मदापुरम नाम कि जगह है

यहां किसान फसलों पर शराब का छिड़काव करते हैं

किसानों का कहना है कि इससे फसल पर कीड़े नहीं लगते

क्योंकि शराब की दुर्गंध काफी खतरनाक होती है

और इससे उपज दोगुनी हो जाती है

खाद के मुकाबले शराब का छिड़काव ज़्यादा असरदार और सस्ती है