सर्दी के मौसम में रूखी त्वचा आम समस्या है

स्किन में रूखापन हो जाता है, जिससे सेल्स डेड होकर झड़ने लगती हैं

इससे हमें शरीर में खुजली होती है

ऐसे में खुजली सताए तो आप ये घरेलू टिप्स आजमा सकते हैं

नींबू खुजली दूर करने वाला सबसे अच्छा घरेलू उपाय है

कड़वी नीम को स्किन के लिए लाभदायक माना जाता है

आप गेंदे की कुछ पत्तियों को पानी में उबालकर स्किन पर लगा सकते हैं

एलोवेरा जेल खुजली को दूर करने का सबसे अच्‍छा उपाय है

आप अपनी बॉडी पर रोजाना सरसों का तेल भी लगा सकते हैं

खुजली भगाने के लिए स्किन पर ग्लिसरीन में गुलाब जल मिलाकर लगाएं