आमिर खान की यू तो कई जगह प्रॉपर्टी है

लेकिन खबर है कि मिस्टर परफेक्शनिस्ट के मुंबई में पाली हिल वाले अपार्टमेंट पर बुल्डोजर चलने वाला है!

पाली हिल वाले अपार्टमेंट के अलावा आमिर के पास बेला वीस्टा और मरीना अपार्टमेंट भी है

खबरों के मुताबिक आमिर अपने पाली हिल वाले घर को री-कंस्ट्रक्ट करवाना चाह रहे हैं

ऐसे में उन्होंने एक कंपनी को अप्रोच भी किया है- एट्मोसफेयर रिएलिटी

बताया जा रहा है कि बिल्डिंग को डेमोलिश करने के बाद एरिया को और बढ़ाते हुए नई बिल्डिंग बनाई जाएगी

80 हजार से लेकर 1 लाख 25 हजार रुपए स्क्वैर फुट इसकी कीमत होगी

बता दें, खबर आई थी कि आमिर अपनी मॉम के साथ चेन्नई शिफ्ट हो रहे हैं

मां की तबीयत ठीक न होने की वजह से वे कुछ वक्त के लिए मुंबई से बाहर रहेंगे

अब इस खबर में कितनी सच्चाई है ये तो वक्त ही बताएगा