बॉलीवुड की कई फिल्मों में किसिंग सीन दिखाये जाते हैं

लेकिन, फिल्मों में किसिंग सीन की शुरुआत की भी कहानी है

आज के दौर में फिल्मों में किसिंग सीन आम हो गया है

वहीं, हिंदी सिनेमा का पहला किसिंग सीन साल 1933 में शूट किया गया था

फिल्म कर्मा में पहली बार लिपलॉक सीन दिखाया गया

दरअसल, कर्मा के लीड एक्टर हिमांशु राय को फिल्म में सांप काट जाता है

वहीं, लीड एक्ट्रेस देविका रानी उनकी जान बचाने की कोशिश करती है

इसी को हिंदी सिनेमा का पहला किसिंग सीन कहा गया

इससे पहले किसी फिल्म में कुछ भी इस तरह से नहीं दिखाया गया था

फिल्म में नजर आए कपल रियल लाइफ कपल भी थे