जवान अब बॉक्स ऑफिस से उतरती नजर आ रही है

शाहरुख खान की फिल्म की कमाई बीते कुछ दिन में ढीली पड़ गई

लेकिन, फिल्म रिलीज के 44 वें दिन भी कमाई कर रही है

किसी फिल्म के लिए 44 दिन बॉक्स ऑफिस पर चलना ही काफी है

मनी वैल्यू के मुताबिक, 44 वें दिन फिल्म की कमाई काफी कम हुई

44 वें दिन शुक्रवार को फिल्म का कलेक्शन करीब 50 लाख रुपये हुआ

वहीं छठें हफ्ते जवान ने 10.79 करोड़ रुपये की कमाई की

जवान ने 600 करोड़ का आंकड़ा काफी पहले ही पार कर लिया

शाहरुख की फिल्म का टोटल कलेक्शन 638.53 करोड़ रुपये हो गया है

देखना होगा कि फिल्म 650 करोड़ का कब तक पार करती है