आमिर खान की बेटी आयरा खान दुल्हन बनने की तैयारी में हैं

आयरा की शादी उनके फिटनेस ट्रेनर नुपुर से होने जा रही है

आमिर खान की बेटी ने शादी की डेट तो फाइनल कर ली है

लेकिन, किस साल शादी करेंगीं ये फाइनल होना अभी बाकी है

ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में आयरा ने शादी की तारीख का खुलासा किया

दरअसल, आयरा ने 3 जनवरी की डेट को शादी के लिए फिक्स किया है

आयरा और उनके होने वाले पति नुपुर के लिए यह डेट खास है

आयरा ने बताया था कि दोनों ने पहली बार इस दिन किस किया था

इसी वजह से यह कपल 3 जनवरी को शादी करने वाला है

अब देखना होगा कि आमिर खान की बेटी कब शादी के बंधन में बंधेंगी