बिपाशा बासु ने खुलासा किया की

जन्म के बाद उनकी बेटी देवी के दिल में दो छेद थे

देवी जब तीन महीने की थीं तब उसकी हार्ट सर्जरी हुई थी

प्रियंका की बेटी मालती मैरी का नाम भी है लिस्ट में सामिल

प्रियंका और निक की बेटी प्रिमेच्योर बेबी थी

इनकी बेटी लगभग 100 दिनों तक अस्पताल में थी

इमरान हाशमी के बेटे अयान को पांचवी स्टेज पर कैंसर का पता चला था

इस गंभीर बीमारी का पांच साल तक इलाज चला था

बाद में अयान इस बीमारे से जीत गये

और कैंसर सर्वाइवर बन कर उभरे

दिया मिर्जा के बेटे अव्यान आजाद समय से 3 महीने पहले पैदा हुए थे

अव्यान को नेक्रोटाइजिंग एंटरोकोलाइटिस नाम की बीमारी थी

जिसकी वजह से उसे 90 दिनों तक एनआईसीयू में रखा गया था