ऋतिक रोशन की फिल्म कोई मिल गया 2003 में रिलीज हुई थी

ऋतिक रोशन के साथ प्रीति जिंटा भी नजर आई थीं

ये ऐसे Sci Fi कॉन्सेप्ट पर बनी बॉलीवुड की पहली फिल्म थी

फिल्म में मेंटली वीक लड़के और उसके एलियन दोस्त की कहानी दिखाई गई है

एलियन दोस्त का नाम जादू था जो किसी और प्लैनेट से आया था

जादू को लेकर ऋतिक रोशन ने ईटाइम्स से बात की

ऋतिक ने बताया कि जादू उनके पापा का आईडिया था

ये इलेक्ट्रॉनिक प्रॉप था और रिमोट से चलता था

उनके पापा की मदद से ही ऑस्ट्रेलियन आर्टिस्ट्स जेम्स और लारा ने बनाया

उनके पापा ने जादू की बड़ी और एक्सप्रेसिव आंखें होने की सलाह दी थी

जादू की बच्चों जैसी हाइट का आईडिया भी उनका ही था

जादू ऐसा होना चाहिए जिसे बच्चों को देखते ही प्यार हो जाए