Nashville Shooter Fact Check: बीती 27 मार्च को अमेरिका के नैशविले में टेनेसी के ग्रीन हिल्स पड़ोस में एक प्राइवेट क्रिश्चियन स्कूल में हुई फायरिंग में छह लोगों (तीन बच्चे और तीन स्टाफ सदस्य) की मौत हुई थी. फायरिंग के चंद घंटों के बाद से ही सोशल मीडिया पर आरोपी शूटर की बड़ी सी बंदूक लिए तस्वीर वायरल हुई थी, जिसको लेकर किया गया दावा झूठा और भ्रामक निकला था.


हालांकि, नैशविले पुलिस ने शूटर की पहचान 28 वर्षीय ऑड्रे एलिजाबेथ हेल के रूप में की थी. जिसे बाद में आइडेन नाम के एक ट्रांसजेंडर शख्स के रूप में पहचाना गया और वह उसी स्कूल में एक पूर्व छात्र था. अब इसी मामले की एक और तस्वीर इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें एक अस्त-व्यस्त रूम दिख रहा है, जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि ये नैशविले शूटर ऑड्रे हेल (एडेन हेल) का है. हालांकि, दावे की असलियत कुछ और ही है. इसके बारे में हम आपको पूरी जानकरी देंगे.


कैसी तस्वीर हो रही वायरल?
बटलरियन जिहाद नाम के एक ट्विटर यूजर ने इस तस्वीर को शेयर किया है. ट्वीट के कैप्शन में यूजर ने लिखा कि शूटर के पास नाफो, ट्रांस और सोशलिस्ट झंडे थे. ईसाई स्कूल को बनाया निशाना. हम्म्म्म. दरअसल, इस तस्वीर में प्राइड मूवमेंट, अमेरिका के डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट और नॉर्थ अटलांटिक फेलस ऑर्गनाइजेशन (NAFO) का प्रतिनिधित्व करने वाले झंडों के साथ एक बिखरा हुआ कमरा दिखा रहा है. 28 मार्च, 2023 की सुबह 07:03 बजे शेयर किये इस पोस्ट साढ़े पांच हजार से ज्यादा लाइक्स और आठ सौ से ज्यादा रीट्वीट हैं. बटलरियन जिहाद के ट्वीट के कमेंट्स को देखने पर हमने पाया कि कुछ यूजर्स ट्वीट के झांसे में आ गए है तो वहीं कुछ यूजर्स को झूठा पोस्ट करने के लिए फटकार लगाई. एक यूजर ने रिप्लाई में कहा कि यही तस्वीर एक साल पहले रेडिट (Reddit) पर मीम के तौर पर शेयर की गई थी.





इसके अलावा, जो बोस नाम के फेसबुक यूजर ने इसी तस्वीर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा कि क्रिस्टियन स्कूल शूटर रूम में नाफो, ट्रांस, और सोशललिस्ट फ्लैग्स थे, लेकिन कोई वैक्यूम क्लीनर नहीं.



वायरल दावे की सच्चाई
हमने अपनी पड़ताल शुरू की जिसमें पता चला कि वायरल दावा पूरी तरह से झूठा और भ्रामक है. दरअसल, इसकी ओरिजिनल तस्वीर 16 दिसंबर, 2021 को रेड शेर्लोट नाम की एक ट्विटर यूजर ने पोस्ट की थी. वायरल ट्वीट के रिप्लाई में शेर्लोट ने प्रतिक्रिया दी. उसने एक ही कमरे की दो तस्वीरों के साथ अलग-अलग झंडों के साथ ट्वीट रिप्लाई किया. शेर्लोट ने अपने रिप्लाई वाले ट्वीट कैप्शन में लिखा कि पहले और बाद में. मुझे अभी भी अपनी अलमारी को साफ करने की जरूरत है, ताकि मैं वास्तव में ज्यादातर मुड़े हुए कपड़ों के ढेर को व्यवस्थित कर सकूं, लेकिन मैं ज्यादातर काम कर चुकी हूं. इसके बाद मुझे अपनी डेस्क साफ करनी है. इसकी पहली तस्वीर में कमरे को आयोजित होने से पहले दिखाया गया था और दूसरी तस्वीर में सेम वही तस्वीर थी, जिसे लेकर नैशविले शूटर के कमरे को दिखाने का दावा किया जा रहा है.





शेर्लोट ने दावा किया कि वह उसके फोन से ली गई ओरिजिनल तस्वीर की फाइल थी. हमारी छानबीन में यह पुष्टि हुई कि ओरिजिनल तस्वीर वास्तव में रेड शेर्लोट ने ली गई थी. इस तस्वीर को नैशविले शूटर का कमरा बताने का दावा सरासर झूठा और निराधार है.


ये भी पढ़ें- Fact Check: अमेरिका के प्राइवेट स्कूल में फायरिंग कर बच्चों की हत्या करने वाली आरोपी की तस्वीर वायरल, जानें इसकी सच्चाई