Nashville School Firing Fact Check: बीते 27 मार्च को अमेरिका के नैशविले के टेनेसी में एक प्राइवेट क्रिश्चियन स्कूल में फायरिंग की दिल दहलाने वाली घटना हुई थी. इस गोलीबारी में छह लोगों (तीन बच्चे और तीन वयस्क) की मौत हुई थी. वहीं, फायरिंग के कुछ घंटों के बाद से ही सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तैर रही है. जिसको शेयर करते हुए यूजर्स तमाम तरह के दावे कर रहे हैं. उनका अनुमान है कि फायरिंग की मुख्य आरोपी यही है. वायरल तस्वीर में एक महिला बड़ी सी बंदूक लिए दिखाई दे रही है. हालांकि, इस दावे की सच्चाई काफी अलग है, इसके बारे में हम आपको पूरी जानकारी देंगे.


क्या है वायरल तस्वीर में?
अल कायदा का नंबर वन फैन नाम के एक ट्विटर यूजर ने एक तस्वीर को शेयर किया है. ट्वीट के कैप्शन में यूजर ने लिखा है कि ब्रेकिंग: नैशविले पुलिस ने संदिग्ध नैशविले कान्वेंट स्कूल शूटर की लाश की पहचान 31 वर्षीय समांथा हाइड के रूप में की है. सोशल मीडिया पोस्ट से संकेत मिलता है कि सामंथा एक ट्रांस महिला थी जो पहले सैमुअल नाम से जानी जाती थी. पोस्ट की गई तस्वीर में एक सुनहरे बालों वाली महिला आंखों में चश्मा लगाए हुए बड़ी सी बंदूक लिए खड़ी दिखाई दे रही है. इस तस्वीर को 27 मार्च को पोस्ट किया गया था.





इसके अलावा, जेने नॉटसन नाम की एक फेसबुक यूजर ने कई तस्वीरों को शेयर  कैप्शन में लिखा कि पूर्व में ऑड्रे हेल नैशविले क्रिश्चियन ग्रेड स्कूल शूटर एक ट्रांसजेंडर महिला थी, जिसकी पहचान 28 वर्षीय समांथा हाइड के रूप में की गई थी. ट्रांसजेंडर या नहीं मुझे उम्मीद है कि यह नरक में सड़ जाएगी!!!



इसी तरह कई यूजर्स ऐसे ही दावे कर रहे हैं. कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें से पहली में एक चश्मा पहने और सुनहरे बालों वाले पुरुष की बंदूक थामे और दूसरी में उसी स्टाइल में एक महिला की तस्वीर है.




क्या है सच्चाई?
हमने इस मामले की जांच पड़ताल की और पाया कि नैशविले शूटर का नाम समांथा हाइड नहीं था. यह नाम उस मीम का ट्रांसफार्मेशन है जो साल 2015 से बड़े पैमाने पर फायरिंग के बाद शेयर हो रहा है. सैम हाइड एक कॉमेडियन हैं, जिनके नाम और तस्वीरों का बार-बार इंटरनेट में धोखा वालों ने इस्तेमाल किया है. एक मीडिया वेबसाइट ने समांथा हाइड और उसके नाम पर अन्य विविधताओं का उल्लेख करने वाले कई दावों को खारिज कर दिया है, जो यूक्रेन में जेट विमानों के गिरने, बेरूत में विस्फोट और यहां तक ​​कि इस साल की शुरुआत में अमेरिकी हवाई क्षेत्र में चीनी जासूसी गुब्बारे की उपस्थिति से संबंधित है.


वहीं, नैशविले पुलिस ने हमलावर की पहचान 28 वर्षीय ऑड्रे एलिजाबेथ हेल के रूप में की है.





वायरल तस्वीर में दिख रहा चश्मा पहने हुए सुनहरे वालों वाला शख्स नैशविले शूटर नहीं है. यह ऐडन इट्सलाप्रोन है, जो पेंसिल्वेनिया निवासी है और जिसने इसे दिसंबर 2021 में फेसबुक पर पोस्ट किया था. 27 मार्च को, ऐडन इट्सलाप्रोन ने अपनी तस्वीर का इस्तेमाल करने वाले सोशल मीडिया पोस्ट के बारे में एक टिकटॉक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि जाहिर तौर पर आज हुई नैशविले घटना से मुझे भ्रमित किया जा रहा है. मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है, मैं पेंसिल्वेनिया में रहता हूं. हमारी छानबीन में ये दावा झूठा साबित हुआ. नैशविले शूटर का नाम समांथा हाइड नहीं बल्कि ऑड्रे एलिजाबेथ हेल था.


ये भी पढ़ें- Fact Check: सफेद रंग की पफर जैकेट में दिखे पोप फ्रांसिस? जानें इंटरनेट पर वायरल तस्वीरों की हकीकत