Donald Trump Fact Check: सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ नजर आ रहे हैं. लेकिन, तस्वीर में ट्विस्ट ये है कि मेलानिया के बिल्कुल बगल में ही एडल्ट स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स भी खड़ी हुई हैं. जिसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स अपने-अपने दावों को लेकर इसे शेयर कर रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि मेलानिया को ये तस्वीर क्यों अच्छी लग रही है? हालांकि, इस तस्वीर की सच्चाई कुछ और ही है, जिसके बारे में विस्तार से हम आपको बताएंगे.


कैसी है वायरल तस्वीर?
इस तस्वीर में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने काले रंग का एक टक्सीडो पहना हुआ है और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप भी काले रंग की स्टाइलिश ड्रेस में दिख रही हैं. मेलानिया के बायीं तरफ अडल्ट स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स खड़ी हुई हैं जिन्होंने कालने रंग का एक गाउन जैसा पहना हुआ है. पियूष मित्तल नाम के ट्विटर यूजर ने इस तस्वीर को शेयर किया है और ट्वीट के कैप्शन में लिखा है कि मेलानिया ट्रंप को यह तस्वीर क्यों पसंद नहीं है? साथ ही, मेलानिया को मेंशन भी किया है.





सैंडी बाखम नाम के एक अन्य ट्विटर यूजर ने इसी तस्वीर को शेयर किया और उसके कैप्शन में लिखा कि ट्रंप ने वाको में अभी कहा 'मैंने कभी हॉर्स फेस (एक ऐसा चेहरा जो मोटा, लंबा और भद्दा है) की परवाह नहीं की'.  ये सब मिलकर क्या कर रहे हैं? क्षमा करें मुझे नहीं पता कि यह तस्वीर किसने ली है. इसके अलावा, तमाम यूजर्स भी इस तस्वीर को तरह-तरह के दावों के साथ शेयर कर रहे हैं.






क्या है वायरल तस्वीर का सच?
हमने इसको लेकर खोजबीन शुरू की तो पाया कि अडल्ट फिल्म स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स के साथ खड़े दिख रहे डोनाल्ड और मेलानिया ट्रंप की तस्वीर को एडिट किया गया है. इसमें डोनाल्ड और मेलानिया ट्रंप की तस्वीर साल 2005 में  ली गई थी और स्टॉर्मी डेनियल्स की तस्वीर साल 2006 में ली गई थी. बाद में डोनाल्ड और मेलानिया की तस्वीर को डेनियल की तस्वीर के साथ जोड़ दिया गया है. दरअसल, ओरिजिनल तस्वीर में डोनाल्ड और मेलानिया के साथ उनकी बेटी इवांका ट्रंप हैं. इसे 27 अक्टूबर, 2005 को न्यूयॉर्क में द फैशन ग्रुप इंटरनेशनल नाइट ऑफ स्टार्स में लिया गया था. शटरस्टॉक ने इसकी ओरिजिनल तस्वीर को प्रकाशित किया था. ओरिजिनल तस्वीर में डोनाल्ड और मेलानिया के बायीं तरफ इवांका खड़ी हुई हैं और दायीं तरफ थोड़ा सा हटकर वैनेसा हेडन और डोनाल्ड ट्रंप जूनियर खड़े हुए हैं. रॉयटर्स के रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2005 के इस कार्यक्रम में डोनाल्ड और मेलानिया के साथ स्टॉर्मी डेनियल के शामिल होने का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला.


इस बीच, विकिमीडिया कॉमन्स (https://commons.wikimedia.org/wiki/File:Stormy_Daniels_AVN_Awards_2006.jpg) की रिपोर्ट में स्टॉर्मी डेनियल की ओरिजिनल तस्वीर मिली, जिसे साल 2006 के एडल्ट वीडियो न्यूज (एवीएन) पुरस्कारों में खींचा गया था. इसके अलावा, साल 2018 में एक मीडिया रिपोेर्ट में उसी ड्रेस और उसी कालीन पर खड़ी डेनियल की सेम तस्वीर प्रकाशित की गई थी. इवेंट में डेनियल्स की एक और तस्वीर गेटी इमेजेज पर देखी जा सकती है, जिसे फोटोग्राफर जॉन कोपलॉफ ने खींचा था. हालांकि, रॉयटर्स को इवेंट में ट्रंप के साथ डेनियल की तस्वीर सार्वजनिक रूप से उपलब्ध तस्वीर नहीं मिली. कुल मिलकर ये दावा फर्जी साबित हुआ, क्योंकि इस तस्वीर को दो अलग-अलग तस्वीरों के साथ बदल दिया गया है और ऐसा लग रहा है कि डोनाल्ड और मेलानिया ट्रंप के बगल में ही स्टॉर्मी डेनियल्स भी खड़ी हैं.


ये भी पढ़ें- Fact Check: केरल के हिंदू मंदिरों में ईसाई और मुस्लिम पुजारियों को लेकर हो रहा ये दावा, जानें वायरल वीडियो का सच