4 बार काशी से लड़ने की बात कर के भी मोदी के खिलाफ क्यों नहीं लड़ीं प्रियंका ? घंटी बजाओ फुल 27.04.2019
ABP News Bureau | 27 Apr 2019 08:03 AM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद को गंगा पुत्र कहते हैं. फूलपुर की रैली में प्रियंका गांधी का स्वागत गंगा की बेटी के तौर पर किया गया. लेकिन काशी की गंगा मोदी-प्रियंका के सियासी रण की गवाह नहीं बन सकी. कल प्रियंका पर कांग्रेस ने वाराणसी में पैर खींच लिए. आज प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कल ही काशी का लोकसभा चुनाव जीत लिया. आज नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में दोबारा उम्मीदवारी का नामांकन करते हुए शपथ ली. लेकिन सवाल ये है कि काशी क्यों प्रियंका को अग्निपथ लगी ?
घंटी बजाओ फुल 27.04.2019
घंटी बजाओ फुल 27.04.2019