राम मंदिर पर अदालत का फैसला ही अंतिम ? कांग्रेस के विरोध के कारण फैसले में देरी ? सीधा सवाल में बड़ी बहस
ABP News Bureau | 18 Sep 2019 06:39 PM (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने आज साफ़ कर दिया कि अगले 60 दिनों यानी 17 नवंबर तक राम मंदिर पर फ़ैसला आ जाएगा. मध्यस्थता के ज़रिए अयोध्या विवाद सुलझे या अदालत का फ़ैसला आए लेकिन 17 नवंबर तक अयोध्या का फ़ैसला आ जाएगा. इधर ABP न्यूज़ से बातचीत में गृह मंत्री अमित शाह ने भी साफ़ कर दिया है कि अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला मानेंगे. अदालत का फ़ैसला मानना होगा. मंदिर बनाना सरकार का काम नहीं. कपिल सिब्बल के कारण फैसले में देरी हुई.