स्विस बैंक के भारतीय खाताधारकों के नाम शेयर करने की प्रक्रिया हुई तेज, 25 खाताधारकों को भेजा गया नोटिस
ABP News Bureau | 27 May 2019 08:33 AM (IST)
स्विटजरलैंड ब्लैक मनी जमा करने के लिए सबसे सुरक्षित देश माना जाता है. लेकिन लगातार भेजे जा रहे नोटिस को देखते हुए कहा जा सकता है कि सीक्रेसी की ये दीवार टूटने लगी है. स्विट्जरलैंड ने बैंक अकाउंट होल्डर्स के नाम साझा करने में तेजी दिखाई है.
-एक हफ्ते में 12 अकाउंट होल्डर्स को नोटिस जारी.
-21 मई को ही 11 भारतीयों को नोटिस जारी हुआ.
-कृष्ण भगवान रामचंद और कल्पेश हर्षद का नाम सामने आया.
-बाकी के नामों का शुरुआती अक्षर और जन्मतिथि सामने आई.
-7 मई को रतन सिंह चौधरी नाम के शख्स को भी नोटिस भेजा गया था.
-एक हफ्ते में 12 अकाउंट होल्डर्स को नोटिस जारी.
-21 मई को ही 11 भारतीयों को नोटिस जारी हुआ.
-कृष्ण भगवान रामचंद और कल्पेश हर्षद का नाम सामने आया.
-बाकी के नामों का शुरुआती अक्षर और जन्मतिथि सामने आई.
-7 मई को रतन सिंह चौधरी नाम के शख्स को भी नोटिस भेजा गया था.