मनोरंजन फटाफट: 'छिछोरो' फिल्म ने पहले दिन कमाए 7 करोड़ 32 लाख, सुशांत और श्रद्धा हैं मेन लीड
ABP News Bureau | 08 Sep 2019 08:51 AM (IST)
डायरेक्टर नितेश तिवारी की 2016 दिसंबर में आई सुपरहिट फिल्म‘दंगल’ के बाद ये पहली है. फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत, प्रतीक बब्बर, वरुण शर्मा और श्रद्धा कपूर लीड रोल में हैं. फिल्म कॉलेज डेज की छिछोरी यादें, दोस्ती में मर-मिटने की बातबी, पैरंटिंग, होनहार स्टूडेंट्स का कॉम्पटेटिव एग्ज़ाम में सिलेक्ट होने का प्रेशर और तलाकशुदा पति-पत्नी के बीच के ईगो पर फिल्माई हैं.