OBC आरक्षण के मुद्दे पर सरकार को 2 दिन में दो बड़े कदम क्यों उठाने पड़े?
ABP Ganga | 29 Dec 2022 10:26 PM (IST)
ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर सरकार ने दो दिन में दो बड़े कदम बढ़ाए हैं... कल पांच सदस्यीय आयोग का गठन हो गया था... और आज सुप्रीम कोर्ट में अर्जी भी दाखिल कर दी गई... दरअसल सरकार ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती... यही वजह है कि हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में SLP दाखिल किया गया... दरअसल अभी अदालत की छुट्टियां चल रही हैं... ऐसे में सरकार की तरफ से अपील की गई है कि ये मामला बहुत जरूरी है...ऐसे में इसपर सुनवाई की जाए...सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर...हाईकोर्ट के फैसले पर विचार करने को कहा है... खबर है कि दो जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में योगी सरकार की इस अर्जी पर सुनवाई हो सकती है...