किराया मांगने पर...सजा-ए-मौत
ये कहानी उस खूनी खेल की है....जिसका खुलासा आपको थर्रा देगा....मिलिए 2025 की सबसे खतरनाक जोड़ी से...उस किलर पति-पत्नी से जो सीधे कैमरे पर कर रहे हैं अपनी करतूतों का वर्णनचेहरे पर ना कोई डर...ना कोई पश्चाताप....सुनिए...इन दोनों ने मिलकर कैसे एक लेडी को बेरहमी से मारा और फिर उसकी लाश को लाल रंग के इस सूटकेस में बंद कर दियाबेरहमी के खेल में बेमौत मरने लेडी इस जल्लाद जोड़ी की मकान मालिकन थी....और इन दोनों ने उसे सिर्फ इसलिए मारा डाला क्योंकि वो फ्लैट का किराया मांग रही थी....दहला देने वाली ये दास्तान...दिल्ली से सटे गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन की है....जहां किराये के विवाद दीपशिखा शर्मा नाम की इस महिला को दरिदों ने दी है मौत की सजा...दीप शिखा शर्मा राजनगर के औरा काइमेरा सोसायटी में अपने पति और बच्चों के साथ रहती थी....इसी सोसायटी में दीप शिखा का एक और फ्लैट था- जिसमें किराये पर रहने आए थे ये जल्लाद दंपति- अजय गुप्ता और आकृति गुप्ता...दोनों फैल्ट नंबर 506 में आठ महीने से रह रहे थे. विवाद किराए का था. दोनों फैल्ट में रह तो रहे थे...लेकिन दीप शिखा को पिछले कई महीने से किराया नहीं दे रहे थे....17 तारीख को दीप शिखा पति-पत्नी की जल्लाद जोडी से छह महीने का किराया लेने गई थी...लेकिन बदले में मिली मौत...