Bangladesh Breaking: Sheikh Hasina के विरोधी नेता Hadi की मौत पर उग्र हुई भीड़ | Shekh Hasina
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 19 Dec 2025 08:09 AM (IST)
बांग्लादेश के कई इलाकों में फिर भड़की हिंसा अलग-अलग जगह पर हो रहे हैं हिंसक प्रदर्शन शेख हसीना के विरोधी नेता हादी की मौत पर उग्र हुई भीड़ प्रदर्शनकारियों ने 2 मीडिया संस्थानों के दफ्तर में की तोड़फोड़ बांग्लादेशी अखबार प्रोथोम आलो और डेली स्टार की बिल्डिंग पर हमला उग्र भीड़ ने प्रदर्शन के साथ कई जगह पर आगजनी भी की भीड़ ने भारतीय उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन और पथराव भी किया