Uttarakhand : 'भगवा' होगा Dehradun का पलटन बाजार, विरोध में उतरी Congress
ABP Ganga | 07 Dec 2022 04:34 PM (IST)
उत्तराखंड में देहरादून (Dehradun) का सबसे पुराना बाजार स्मार्ट सिटी परियोजना (Smart City Project) के तहत भगवा यानी ऑरेंज कलर का बनाया जाएगा. यहां पलटन बाजार मार्केट की दुकानों के बोर्ड और दुकानों के ऊपर लगने वाले शेड भगवा रंग में नजर आएंगे.