PM Modi ने किया था उद्घाटन, 2 साल में ही पुल 'खा गई भ्रष्टाचार की दीमक' ? | ABP Ganga
ABP Ganga | 14 Dec 2020 11:50 PM (IST)
भ्रष्टाचार का दीमक किसी भी पुल को खा सकता है. यकीन ना हो तो चलिए रायबरेली. जहां पर बना एक ओवर ब्रिज इस कदर जर्जर हो चुका है कि इससे गुजरने वाले दहशत में हैं. सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र में बने इस ओवर ब्रिज का उद्घाटन खुद पीएम मोदी ने किया था और इस दौरान सीएम योगी यहां खुद मौजूद थे लेकिन थोड़े ही वक्त में इसकी हालत इस कदर खराब हो गई है कि ये किसी बड़ा हादसे को दावत देता दिख रहा है.