ABP GANGA पर Navneet Sehgal EXCLUSIVE | ABP GANGA
ABP Ganga | 30 Jul 2020 02:17 PM (IST)
एबीपी गंगा के MSME e-अधिवेशन में मुख्य सचिव MSME यूपी Navneet Sehgal ने बताया कि देश का 14 फीसदी एमएसएमई उत्तर प्रदेश में है. कोरोना काल के दौरान विभिन्न कार्यक्रम तेजी के साथ किए जा रहे हैं. 5 लाख इकाइयों को 9 हज़ार करोड़ रुपए का ऋण वितरित किया जा चुका है. जल्द ही ढाई लाख इकाइयों को ऋण वितरण किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि मौजूदा दौर में 8 लाख एमएसएमई चल रही हैं, जिनमें 50 लाख लोगों को रोज़गार मिला हुआ है.