Kanpur Encounter: शहीद CO देवेंद्र मिश्र की बेटी का बड़ा बयान- अब पिता के नक्शे कदम पर चलूंगी
nancyb | 06 Jul 2020 03:06 PM (IST)
कानपुर इनकाउंटर मामले में शहीद सीओ देवेंद्र मिश्र की बेटी से एबीपी गंगा ने खास बातचीत की है. उनकी बेटी ने बड़ा बयान देते हुए हा कि अब वो अपने पिता के नक्शे कदम पर चलेंगी. उन्होंने कहा कि पिता ने जहां खत्म किया, वहां से मैं शुरू करूंगी. इस बीच शदी सीओ की एक चिट्ठी वायरल हुई है.